यूपी; पावर कारपोरेशन में ऑनलाइन टेस्ट देकर पाएं सरकारी नौकरी
नेहा वर्मा, संपादक ।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड लेकर युवाओं के लिए लेकर आया है सरकारी नौकरियों का शानदार मौका। यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2021 से शुरू हो जाएगी। जो युवा सरकारी नौकरी चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। इन पदों के लिए वेतनमान 44900 रुपये बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – यूपी; भाजपा नेता का गंदा शौक, एक दर्जन नाबालिगों को बनाया हवस का शिकार
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा जूनियर इंजीनियर के 21 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिसमे उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार बेवसाईट http://upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2021 है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।