हमीरपुर; जनवरी के अंतिम सप्ताह में ठंड का कहर, महिला सहित तीन की हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
जनवरी के अंतिम सप्ताह में ठंड ने अपना कहर दिखाया है। 26 जनवरी मंगलवार का दिन भीषण सर्दी की चपेट में रहा। दिन भर आसमान में छाए बादलों से तापमान लुढक गया। वहीं ठंडी हवाओं ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। दिन भर लोग सीतलहर से कांपते रहे। बुधवार को हल्की धूप निकलने के बावजूद ठंड से कोई राहत नहीं मिली। सीतलहर के चलते लोगों को भीषण सर्दी से जूझना पड़ा। सुबह- शाम और रात में कोहरे ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दीं। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में ठंड की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी है।
यह भी पढ़ें – यूपी; एक साथ फांसी पर झूल रहे थे प्रेमी प्रेमिका के शव, नीचे रखीं शराब की बोतलों ने पुलिस को चौंकाया
मंगलवार शाम मौदहा कस्बे के रागोल मोहल्ला निवासी आबिद अली (75) ठंड की चपेट में आकर अचानक घर मे गिर गए। परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौदहा कोतवाली के अरतरा गांव निवासी नीलम (40) पत्नी राजेश कुमार भी अचानक बेहोश हो गईं। जब तक परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, उनकी मौत हो चुकी थी। इसी प्रकार बुधवार सुबह बिवांर थाना क्षेत्र के लदार गांव निवासी आत्माराम (70) घर मे अचानक बेहोश होकर गिर गए। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सभी के परिजन मौतों का कारण ठंड लगना बता रहे हैं।
I am extremely impressed with your writing talents and also with the format in your weblog.
Is that this a paid topic or did you modify
it your self? Anyway stay up the excellent quality writing, it is
uncommon to peer a nice blog like this one today.
Blaze AI!