क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ; स्वामी ब्रम्हानंद क्रिकेट टूर्नामेंट, नागपुर ने कानपुर को 130 रनों से हराया

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ नगर के बीएनवी डिग्री कालेज ग्राउंड पर चल रहे स्वामी ब्रम्हानंद एसीसी अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को कानपुर व नागपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें नागपुर की टीम ने कानपुर को 130 रनों से शिकस्त दी। मुख्य अतिथि पनवाड़ी ग्राम पंचायत प्रतिनिधि संजय दीक्षित ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया। इससे पहले स्वामी ब्रम्हानंद की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।

 

यह भी पढ़ें – राठ; स्वामी ब्रम्हानंद अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में लखनऊ की टीम ने झांसी को हराया

 

नागपुर के कप्तान वरूण दीक्षित ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 25 ओवर में टीम ने 9 विकेट खोकर 202 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। सलामी बल्लेबाज वरूण दीक्षित ने 12 चैकों व 2 छक्कों की मदद से 66 गेंदों पर 92 रन बनाए। वहीं रामेश्वर यादव ने 36 रन बनाए। जबाब में उतरी कानपुर की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पूरी टीम 17 ओवर में 72 रन बनाकर आउट हो गई। नागपुर के इरफान अली ने चार व मिलन ने तीन विकेट लिए।

 

यह भी पढ़ें – राठ; स्वामी ब्रम्हानंद अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में झांसी ने बनारस को 7 विकेट से हराया

 

 

अंपायर विपुल, पीयूष, स्कोरर, आशीष द्विवेदी, विश्वास गुप्ता व कमेंट्री सीतू सेंगर व देवेंद्र राजपूत ने की। मुख्य अतिथि पनवाड़ी प्रधान प्रतिनिधि संजय द्विवेदी ने कहा कि खेल को टीम भावना से खेलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ज्ञानी राजपूत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत ने बताया की कल पुल बी का दूसरा मुकाबला पंजाब और हरियाणा के बीच खेला जाएगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!